दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका को मिली 'नन्हीं' डांसिंग पार्टनर - tiny dance partner

प्रियंका ने रविवार को एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह एक छोटी सी बच्ची के साथ डांस करती नजर आ रहीं हैं.

vvPriyanka replaces Nick with a tiny dance partner

By

Published : Jun 16, 2019, 4:45 PM IST

न्यूयॉर्क : भारतीय फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी नई डांसिंग पार्टनर के साथ बॉलीवुड के एक गाने पर थिरकती नजर आईं. प्रियंका ने रविवार को एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'मेजर साब' के गाने 'सोना सोना' पर एवा र्डयू नामक एक छोटी सी बच्ची के साथ डांस करती नजर आ रहीं हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि यह बच्ची प्रियंका के पति और पॉप सिंगर निक जोनस के मैनेजर की बेटी है. इस वीडियो में प्रियंका ऑरेंज ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं. इस डांसिंग वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है : "एवा र्डयू के साथ एक खास शाम."

पढ़ें- प्रिंयका ने फैन्स के साथ शेयर किए जिंदगी जीने के 5 टिप्स

काम की बात करें तो प्रियंका ने शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काय इज पिंक' की शूटिंग पूरी कर ली हैं. यह फिल्म आयशा चौधरी और उनके माता-पिता पर आधारित है. आयशा एक यंग मोटिवेशनल स्पीकर हैं. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी हैं. फिल्म के गीतों के बोल गुलजार ने लिखे हैं और संगीत प्रीतम का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details