हैदराबाद :भोजपुरी की दिलकश अदाकारा प्रियंका पंडित फिल्म इंडस्टी की बड़ी एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों फैंस फॉलो करते हैं और एक्ट्रेस भी अपने फैंस को खुश करने के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब इस कड़ी में उन्होंने एक बहुत मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
प्रियंका पंडित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'सब लोग अपने पति को दिल में रखते हैं पर मैं अपने पति को फ्रिज में रखूंगी, कहीं खराब हो गया तो, रिपेयर भी नहीं होगा.' अब जब यूजर्स की नजर एक्ट्रेस के इस फनी वीडियो पर पड़ी, तो उन्होंने भी उलटे सवाल-जवाब करने शुरू कर दिए.
एक यूजर ने प्रियंका के इस वीडियो पर कहा है कि पहले शादी तो कर लो. बता दें, यह एक लिपसिंक वीडियो, जिसे एक्ट्रेस के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ गए हैं और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.