दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने शादी के पहले की इस 'गलती' का किया खुलासा!..... - प्रियंका चोपड़ा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका ने कहा कि मैं बहुत ही अनकंट्रोल हो जाती हूं. जो मन में आये करती हूं, लेकिन निक ही हैं, जो उन्हें हमेशा सपोर्ट करते हैं.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 14, 2019, 3:31 PM IST

मुंबई : इन दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास काफी सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां निक-प्रियंका की शादी को चार महीने हो गए हैं. दोनों अपनी शादी से ख़ुश हैं और दुनिया भर में घूम-फिर कर एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी निक जोनास के साथ शादी होगी. इस बारे में उनकी सोच में गलती भी हो गई, जो उन्होंने स्वीकार की है.

प्रियंका ने ये बात वुमेन इन द वर्ल्ड समिट में टीना ब्राउन के साथ हुए एक पैनल डिस्कशन में कही. उन्होंने कहा कि उन्हें निक को जानते हुए दो साल हो गए. शुरू में उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं था कि वो निक की जीवन संगिनी होंगी.

प्रियंका कहती हैं कि मैं किताब का कवर देखकर ही उस बुक का अंदाज़ा लगा रही थी. लगता है ये मेरी ही गलती थी. वो तो उस समय ये सोच भी नहीं रहीं थी कि निक से शादी हो जायेगी. प्रियंका ने कहा कि वो निक को OMJ यानि ओल्ड मैन जोनास के नाम से बुलाती हैं. निक एकदम मेच्योर हैं. बहुत ही अच्छे हैं और हमेशा उन्हें जमीन से जोड़े रखते हैं.

प्रियंका ने कहा कि मैं बहुत ही अनकंट्रोल हो जाती हूं. जो मन में आये करती हूं, लेकिन निक ही हैं जो उन्हें हमेशा सपोर्ट करते हैं. अपने पति की तारीफ़ करते हुए प्रियंका कहती हैं कि एक बात की बात है जब वो और निक अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट का प्लान कर रही थीं लेकिन उन्हें अगले दिन जल्दी काम भी था. इस पर निक ने प्रियंका से कहा कि वो उन्हें प्लान कैंसिल करने के लिए नहीं कहेंगे क्योंकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. मैं अपने दोस्तों के साथ जा रहा हूं तुम काम खत्म कर के आओ, हम इंतज़ार करेंगे. प्रियंका कहती हैं निक की ये बात उन्हें काफी प्रभवित कर गई.प्रियंका चोपड़ा को लम्बे समय बात बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज़ पिंक में देखा जाएगा. जिसमें फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम भी हैं. उन्होंने हॉलीवुड में वेवॉच, अ किड लाइक जैक और इज़ट इट रोमांटिक में काम किया है और अब खबर है कि वो एक वेडिंग कॉमेडी में भी काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details