दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिर से 'देसी गर्ल' के अवतार में दिखी प्रियंका - प्रियंका चोपड़ा जोनास

हाल ही में प्रियंका ने एक मैन्जीन के लिए शूट किया, जहां उन्होंने बैकलेस साड़ी में डांस भी किया.

Priyanka is flaunting her sexy back as she dances away in a saree

By

Published : Jun 7, 2019, 7:42 AM IST

लॉस एंजिलस :अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने पत्रिका कवर के लिए अपने 'देसी गर्ल' के अवतार को फिर से जिंदा किया. फिल्म 'दोस्ताना' के अपने गीत 'देसी गर्ल' के बाद से 'देसी' टैग उनके नाम से जुड़ गया.

आपको बता दें कि एक अमेरिकन मैगजीन के जुलाई 2019 के अंक के लिए एक फोटो शूट के दौरान प्रियंका डिजाइनर तरुण तहिलियानी की सुनहरी साड़ी पहने नजर आई. अभिनेत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों को अपलोड किया, जिसमें विभिन्न प्रकार की साड़ियों में उनके 'देसी' लुक को देखा जा सकता है.
वहीं उनके बेक लैस वाले लुक की तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा में रही. यहां तक कि उनके पति निक जोनास भी प्रियंका की तस्वीर पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details