मुंबई : एक्टर प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड कमबैक फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर पिछले दिनों मंगलवार को रिलीज़ हुआ. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के लव पार्टनर हैं फरहान अख्तर और इन दोनों सितारों की बेटी की भूमिका में दिखी हैं जायरा वसीम.
ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन फिल्म की टीम ने कभी सोचा भी न होगा कि इस ट्रेलर की वजह से उन्हें पुलिस की ओर से हिदायत मिल जाएगी. जैसे ही 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, इसे लेकर काफी चर्चा होने लगी.
फिल्म की स्टोरी लाइन ऑडियंस को काफी पसंद आई और सभी ऐक्टर्स की ऐक्टिंग भी. हालांकि, ट्रेलर में बोले गए एक डायलॉग की वजह से सितारों पर कानूनी ऐक्शन लेने की धमकी भी मिल गई है. दरअसल, ट्रेलर के एक सीन में जब आयशा (जायरा वसीम) बीमार पड़ जाती है तो प्रियंका फरहान से बोलती नजर आती हैं कि 'एक बार आयशा ठीक हो जाए न, फिर साथ में हम बैंक लूटेंगे' और उनके इसी डायलॉग पर महाराष्ट्र पुलिस की निगाहें थम गईं.