दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द स्काई इज पिंक': ट्रेलर रिलीज होते ही प्रियंका को मिली महाराष्ट्र पुलिस से हिदायत

महाराष्ट्र पुलिस ने 'द स्काई इज पिंक' के ट्रेलर के एक सीन को लेकर ट्वीट किया. पुलिस ने इस ट्वीट में प्रियंका चोपडा़ और फरहान अख्तर को टैग करते हुए लिखा, ''IPC सेक्शन 393 के तहत सात साल तक की जेल और जुर्माना.

Priyanka-Farhan Plan of Financial institution Theft in The Sky Is Pink

By

Published : Sep 11, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:33 AM IST

मुंबई : एक्टर प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड कमबैक फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर पिछले दिनों मंगलवार को रिलीज़ हुआ. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के लव पार्टनर हैं फरहान अख्तर और इन दोनों सितारों की बेटी की भूमिका में दिखी हैं जायरा वसीम.

ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन फिल्म की टीम ने कभी सोचा भी न होगा कि इस ट्रेलर की वजह से उन्हें पुलिस की ओर से हिदायत मिल जाएगी. जैसे ही 'द स्काई इज पिंक' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, इसे लेकर काफी चर्चा होने लगी.

फिल्म की स्टोरी लाइन ऑडियंस को काफी पसंद आई और सभी ऐक्टर्स की ऐक्टिंग भी. हालांकि, ट्रेलर में बोले गए एक डायलॉग की वजह से सितारों पर कानूनी ऐक्शन लेने की धमकी भी मिल गई है. दरअसल, ट्रेलर के एक सीन में जब आयशा (जायरा वसीम) बीमार पड़ जाती है तो प्रियंका फरहान से बोलती नजर आती हैं कि 'एक बार आयशा ठीक हो जाए न, फिर साथ में हम बैंक लूटेंगे' और उनके इसी डायलॉग पर महाराष्ट्र पुलिस की निगाहें थम गईं.

महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी कर डाला. महाराष्ट्र पुलिस की ओर से कई सारे हैशटैग और प्रियंका की तस्वीर व उस डायलॉग के साथ #ColoursOfLaw #TheSkyIsPink @priyankachopra @FarOutAkhtar लिखा गया है, 'आईपीसी की धारा 393 के तहत इसके लिए 7 साल की सजा है.'

इस ट्वीट के तुरंत बाद प्रियंका ने भी माफी मांगते हुए ट्वीट कर कहा, 'Oops मैं रंगे हाथों पकड़ी गई, अब प्लान B पर काम करने का टाइम आ गया है.' इस ट्वीट के साथ प्रियंका ने फरहान अख्तर और 'द स्काई इज पिंक' को भी टैग किया है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details