दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका के ड्रेस पर ट्रोल करने वालों को मां मधु चोपड़ा ने दिया करारा जवाब - undefined

प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स में पति निक जोनस के साथ शामिल हुई थीं. जिसमें अभिनेत्री ने राल्फ ऐंड रसो के लो कट वाला गाउन पहना था. उनके इस ड्रेस का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया गया. जिसके बाद प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने मजाक बनाने वालों को तगड़ा जवाब दिया.

priyanka chopras mother madhu defends actress grammy dress says its her body she can do whatever she wants
ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका के ड्रेस पर ट्रोल करने वालों को मां मधु चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

By

Published : Feb 1, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:51 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने अंदाज से हर किसी के दिल पर राज करती हैं. हाल ही में अभिनेत्री राल्फ ऐंड रसो के लो कट वाले गाउन में ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर कहर ढा रही थीं.

पढ़ें: 'जवानी जानेमन' की धीमी शुरूआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका के ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर सभी उन्हें ट्रोल करने लगे. प्रियंका को कई लोगों नो ऐसा डेयरिंग आउटफिट पहनने के लिए तरह-तरह की बातें कहीं.

इसी बीच प्रियंका की मां मधु चोपड़ा उनके सपोर्ट में आईं. ट्रोलर्स का मुंह बंद करते हुए मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी के सपोर्ट में कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि प्रियंका को ट्रोल किया गया क्योंकि मुझे लगता है कि इसने उसे और भी स्ट्रॉन्ग बनाया है.

वह अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती है. वह किसी को भी ठेस नहीं पहुंचा रही है. यह उसकी बॉडी है, वह जो चाहे कर सकती है और उसके पास अच्छी बॉडी भी है.'

मधु ने आगे प्रियंका की डेयरिंग आउटफिट चुनने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने की तारीफ की. मधु ने कहा कि उन्होंने बेटी प्रियंका को एक उनकी तस्वीर भेजी थी, जिस पर प्रियंका ने कहा, 'यह मेरी लाइफ है. मैं किसकी लाइफ जी रही हूं? आपकी या मेरी? मैं अपनी लाइफ के साथ जो करना चाहूं कर सकती हूं.'

आगे मधु चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका ने ग्रैमी अवॉर्ड्स से पहले वह ड्रेस उन्हें पहनकर दिखाई थी. मधु के मुताबिक, उन्हें पहले लगा था कि ऐसी ड्रेस पहनना एक रिस्क हो सकता है, पर उनकी बेटी ने उसे अच्छी तरह से कैरी किया.

उन्होंने कहा, 'मुझे प्रियंका की ड्रेस अच्छी लगी. ड्रेस पहनने से पहले उन्होंने मुझे उसका सैंपल दिखाया था. मुझे लगा कि वह काफी रिस्की है, लेकिन प्रियंका ने बहुत ही अच्छी तरह से कैरी की. प्रियंका ग्रैमी की सबसे बेस्ट ड्रेस्ड में से एक सेलेब थीं.'

बता दें कि, ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान प्रियंका द्वारा पहने गए लो कट राल्फ ऐंड रसो गाउन पर लोगों ने खूब आपत्तिजनक कमेंट किए. एक मशहूर डिजाइनर ने भी प्रियंका को टारगेट किया, जिस पर एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति सहित कई सिलेब्रिटीज प्रियंका के सपोर्ट में उतर आए.

लेकिन दुनिया में माता-पिता के सपोर्ट से बड़ा कुछ नहीं होता. प्रियंका की मां ने अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए जो भी बातें कही हैं उसके बाद शायद ट्रोलर्स कुछ भी बोलने से पहले सोचेंगे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:51 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details