दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द स्काई इज पिंक' प्रमोशन: ईटीवी भारत से प्रियंका चोपड़ा और रोहित सराफ की खास मुलाकात - ईटीवी भारत से प्रियंका चोपड़ा और रोहित सराफ की खास मुलाकात

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में वे अपने को-स्टार और फिल्म में उनके बेटे का रोल अदा कर रहे रोहित सराफ के साथ पिंक सिटी पहुंची.

Priyanka Chopra's exclusive interview on ETV Bharat

By

Published : Sep 30, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:09 PM IST

जयपुर: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए पिंक सिटी पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ को-स्टार रोहित सराफ भी मौजूद थे. इस मौके पर प्रियंका चौपड़ा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए.

प्रियंका ने बताया कि 'ये फिल्म बहुत खास है, जिसमें उनका किरदार आदिती चौधरी नाम की एक महिला का है. जिसकी फिलॉसफी है कि वो अपने आसामान को अपने रंग में रंगती है. वो अपने बेटे से कहती है कि आसमान गुलाबी है. प्रियंका ने आगे कहा कि ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जो एक इंट्रेस्टिंग फिलॉसफी पर आधारित है जरूर आप इसे देखने के बाद अपनी फैमिली को फोन करेंगे और आपको अपनी फैमिली की अहमियत पता चलेगी.'

वहीं, प्रियंका ने फिल्म में अपने और फरहान अख्तर की केमिस्ट्री को लेकर कहा- 'फरहान को मैं 2004 से जानती हूं...जब हमने 'डॉन' की थी. तब वो मेरे प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे. '

'द स्काई इज पिंक' प्रमोशन: ईटीवी भारत से प्रियंका चोपड़ा और रोहित सराफ की खास मुलाकात

प्रियंका ने टोरंटो में मिले 15 मिनट के स्टैंडिंग ओवेशन को लेकर कहा- 'उस वक्त मैं बहुत ग्रैटिट्यूड महसूस कर रही थी...ये पहली बार था जब किसी विदेशी जमीन पर हमारी फिल्म को इतना सराहा गया. फिल्म के प्रीमियर में कई देशों के लोग थे और सब टाइटल देख के ही रियेक्ट कर रहे थे...उनको भाषा भले ही समझ ना आई हो लेकिन इमोशन समझ में आए.'

इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि जब यह फिल्म निक जोनस ने देखी तो वह रो पड़े थे. उन्होंने आगे कहा- 'निक ने फिल्म की प्रीमियर पर नहीं देखी, लेकिन उन्होंने इसे दो महिने पहले देखी...उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी वो इसे देख रोए भी...इसके बाद उन्होंने हमारे डायरेक्टर को वीडियो कॉल कर थैंक्स बोला.'

शोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म से ग्लोबल स्टार बन चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करेंगी. हाल ही में टोरंटो इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्लड प्रीमियर हुआ था.फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details