मुंबईः प्रियंका चोपड़ा स्टारर अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग रविवार को खत्म हुई. अभिनेत्री ने फिल्म का शूट रैप अप अपने सोशल मीडिया के जरिए अनाउंस किया.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर गोल्डन शाइन फिल्टर वाली फोटो शेयर करते हुए फिल्म का शूट रैप अप अनाउंस किया.
अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, 'खुशी से थकी हुई... लेकिन #द वाइट टाइगर का रैप अप करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं.'
अभिनेत्री ने अपने फिल्म शूटिंग जर्नी और अनुभव को भी पोस्ट के जरिए बताया. अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'हर डिपार्टमेंट के बिजनस में बेस्ट लोगों के साथ काम करके बहुत खुशी हुई. सबसे ज्यादा मेहनती क्रू.. और बहुत ही प्यारी कास्ट. आपके ब्रिलियंस के लिए बहुत शुक्रिया.'
प्रियंका चोपड़ा ने खत्म की 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग - प्रियंका चोपड़ा फिल्म द वाइट टाइगर
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग रैप अप अनाउंस किया है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो शेयर करते हुए शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी.
![प्रियंका चोपड़ा ने खत्म की 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग priyanka chopra wraps up shooting for netflix film the white tiger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5384428-526-5384428-1576432652013.jpg)
पढ़ें- ताहिरा कश्यप, करिश्मा कपूर ने किया वुमन फिटनेस को प्रोत्साहित
अभिनेत्री ने अपने मेल लीड को-स्टार के साथ भी स्क्रीन शेयर करने की हैप्पीनेस पोस्ट में बयान की. '@rajkummar_rao फाइनली.. मैं बहुत खुश हूं कि हमने यह साथ किया. मुझे मीम्स भेजते रहो.'
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी छोटा सा क्लिप शेयर किया जिसमें वह बता रहीं हैं कि कैसे उनके फिल्म की शूटिंग दिल्ली से दुनिया घूमते हुए फिर दिल्ली आ पहुंची. अभिनेत्री ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'बेस्ट एक्सपीरियंस था... क्रू की बहुत शुक्रगुजार एक और खत्म.. #द वाइट टाइगर.'
मुकुल देओरा द्वारा नेटफ्किल्स के साथ कोलैब में प्रोड्यूस की गई फिल्म को डायरेक्ट किया है रामिन बहरानी ने जिन्हें एचबीओ की 'फेरेनाइट 451' के लिए शोहरत हासिल है जिसमें माइकल बी. जॉर्डन लीड में थे.