फिर से ट्रोलर्स ने प्रियंका पर साधा निशाना, ये थी वजह
प्रियंका चोपड़ा अपने साड़ी पहनने के स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई. अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरनैशनल मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया था, जिसमें ऐक्ट्रेस बैकलेस पोज देती नजर आईं.
मुंबई : ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने साड़ी पहनने के स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई. सोशल मीडिया पर ट्रोलर किसी को भी नहीं बख्शते हैं, उन्हें थोड़ा सा मौका मिले और वे लोग अपना काम शुरू कर देते हैं.
दरअसल, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरनैशनल मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया था. इस दौरान ऐक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं पहना और वह बैकलेस पोज देती नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.
इसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इसके अलावा इस फोटोशूट से जुड़ा एक विडियो भी वायरल हो रहा है. इसके बाद तो ट्रोलर्स ने प्रियंका चोपड़ा को अपने निशाने पर ले लिया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'आप पर शर्म आती है. मत भूलो कि आप भारतीय महिला हो.' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शर्मिंदा.'