मुंबईः हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ढोंगी कहा गया था जब उनकी सिगरेट पीती हुई फोटो वायरल हुई थी. एक बार फिर द स्काई इज पिंक एक्टर को ट्रोल का सामना करना पड़ा है. इस बार वजह है पर्यावरण को बचाने वाली 16 साल की वॉरियर ग्रेटा थनबर्ग को सपोर्ट करना.
प्रियंका चोपड़ा हुई ट्रोल, रोल्स रॉयस बेचने की दी सलाह - प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने कल ही क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के वायरल हुए यूएन क्लाइमेट चेंज समिट स्पीच के सपोर्ट में ट्विट किया और आज अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपने तथाकथित डबल स्टैंडर्ड्स को लेकर ट्रोल हो गईं.
pc
क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने सोमवार को यूएन क्लाइमेट चेंज समिट में भावुक स्पीच दी. जिसके बाद पूरी दुनिया समेत ग्लोबल स्टार प्रिंयका चोपड़ा ने भी ग्रेटा की बात को सपोर्ट करते हुए ट्विटर पोस्ट किया.
पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने ग्रेटा को कहा शुक्रिया, बताया इस पंच की थी जरूरत!
प्रियंका के ट्विट के बाद, ट्विटर को जरा भी देर नहीं लगी अभिनेत्री को पहले किए गए अपने कामों की लिस्ट गिनवाने में. ट्विटर यूजर ने अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए ढोंगी तक कह दिया.एक ट्विटर यूजर ने कहा, 'हां, सही, जैसी लाइफस्टाइल ये सेलेब्स जीते हैं इन्हें पर्यावरण की चिंता करने का दिखावा करने का कोई हक नहीं है.'Last Updated : Oct 1, 2019, 11:34 PM IST