दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

IMDB 2109 इंडियन स्टार्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने मारी बाजी - आईएमडीबी 2019 इंडियन स्टार्स लिस्ट

इंटरनेशनली फिल्म रिव्यू और ग्लोबल सिनेमा की जानकारी देने वाले आईएमडीबी(IMDB) ने साल 2019 के टॉप बॉलीवुड और टेलीविजन स्टार्स की लिस्ट रिलीज की है जिसमें बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' पहले नंबर पर हैं.

Priyanka Chopra tops IMDB 2019 list of Indian stars
Priyanka Chopra tops IMDB 2019 list of Indian stars

By

Published : Dec 5, 2019, 1:37 PM IST

मुंबईः एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास ने आईएमडीबी द्वारा रिलीज की गई इंडियन सिनेमा और टेलीविजन सीरीज 2019 स्टार्स की लिस्ट में टॉप के पायदान पर अपना नाम दर्ज करवाया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 6ठे पायदान पर हैं.

आईएमडीबी ने गुरूवार को 2019 के टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट जारी की है.

अभिनेत्री दिशा पटानी ने इस लिस्ट में सेकेंड पॉजिशन हासिल की है और उनके बाद ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, सलमान खान, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, रकुल प्रीत सिंह और शोभिता धुलिपला शामिल हैं.

आईएमडीबी ने इस लिस्ट का निर्माण आईएमडीबीप्रो स्टारमीटर रैंकिंग से प्राप्त हुए डाटा के अनुसार किया है, जो कि आईएमडीबी के हर महीने 200 मिलियन से भी ज्यादा विजिटर्स के पेज व्यूज के आधार पर है.

पढ़ें- ऋतिक बने दशक के सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष, नहीं मानते इसे अचीवमेंट

इस बारे में मैट क्यूमिन, आईएमडीबीप्रो के हेड ने कहा, 'आईएमडीबी की इंडियन फिल्मों और सेलिब्रिटीज के बारे में जानकारी पर अधिकार पिछले कुछ सालों में बहुत बढ़ गई है, और दुनिया भर से लोग इंडियन सिनेमा, टेलीविजन सीरीज और स्टार्स के बारे में जानने के लिए आईएमडीबी का इस्तेमाल करते हैं.'

क्यूमिन ने आगे कहा, 'जैसे जैसे लोगों की रूचि बढ़ रही है, आईएमडीबीप्रो स्टारमीटर रैंकिंग्स ग्लोबल पॉपुलैरिटी और कमाल के करियर मोमेंट्स के बारे में भविष्यवाणी करने वाला पैरामीटर बनता जा रहा है.'

इस लिस्ट में टॉप का स्थान करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग हाल में दिल्ली में खत्म हुई है, अपकमिंग फिल्म में राजकुमार राव भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के तीन खान में से इस लिस्ट में 6ठे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब होने वाले बॉलीवुड के भाईजान अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज 'दबंग' के तीसरे पार्ट 'दबंग 3' के साथ जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर लौटने वाले हैं. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details