संजय ने फिल्म 'गंगूबाई' के लिए प्रियंका को साइन किया है. संजय लीला भंसाली ने खुद इसकी जानकारी दी. भंसाली ने कहा, "मुझे स्टोरी बेहद पसंद है. ये मेरे साथ लंबे समय से है और मैं फिल्म बनाने के लिए उत्सुक हूं. प्रियंका और मैं बातचीत कर रहे हैं."
'बाजीराव मस्तानी' के बाद प्रियंका, संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई' में आएंगी नज़र - फिल्म
हैदराबाद: संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका की जमकर तारीफें हुई थी. इस फिल्म के बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली देसी गर्ल के साथ काम करने जा रहे हैं.
bhansali and pc in gangoobai
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इस समय ख़बरों में छाए हुए हैं, अभी कल ही खबर ही आलिया भट्ट और सलमान खान ने ट्विटर के जरिये से ये बताया था कि वो दोनों साथ में संजय लीला भंसाली की नयी फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
आपको बता दें, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिर साथ में काम करने वाले हैं.