हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का हर अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आता है. बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' अब एक इंटरनेशनल पर्सनैलिटी हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके फैंस की भरभार है. सभी प्रियंका के स्टाइल और उनके कमाल के एटिट्यूट के फैन हैं. अब प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह लहूलुहान दिख रही हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है माजरा ?
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी (Priyanka Chopr Shares Insta Story) पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक्ट्रेस का चेहरा पूरा लहूलुहान दिख रहा है. तस्वीर को देख प्रियंका के फैंस एक बार को चौंक सकते हैं, लेकिन आपको बता दें कि प्रियंका का यह इंजरी लुक मेकअप एक हॉलीवुड सीरीज से जुड़ा है, जिसकी एक झलक उन्होंने फैंस संग शेयर की है.
ये भी पढे़ं :क्या है इंटरमिटेंट फास्टिंग जिससे दिन ब दिन जवां हो रहीं मलाइका अरोड़ा
प्रियंका ने इस तस्वीर को कैप्शन दे लिखा, 'हाहा, तुम्हें कोई ओर ढूंढना चाहिए.' हैशटेग के साथ प्रियंका ने लिखा 'शूटिंग सेट पर लाइफ, एक एक्टर की लाइफ और सीटाडेल.' बता दें प्रियंका की यह तस्वीर जासूसी पर आधारित एक हॉलीवुड सीरीज से जुड़ी है, जिसे जो और एंथनी रूसो ने कार्यकारी रूप से प्रोड्यूस किया है.
बता दें, इन दिनों प्रियंका चोपड़ा की एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वह हाल ही में लंदन में हुए विंबलडन वुमंस सिंगल्स फाइनल्स में एशले बार्टी और कैरोनी लिस्कोवा के बीच हुए मुकाबले को देखने प्रियंका चोपड़ा पहुंची थीं. वीडियो में उनके फैंस प्रियंका के एटिट्यूट को खूब पसंद कर रहे हैं.
क्योंकि वीडियो में देखा जा रहा है कि मैच देखने पहुंची केट और प्रिंस विलियम की ब्रिटिश शाही जोड़ी की एंट्री पर प्रियंका ने जानबूझकर उन्हें इग्नोर किया और उनके लिए तालियां नहीं बजाईं. ऐसे में कई यूजर्स प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं और खुशी भी जता रहे हैं.
ये भी पढे़ं : राहुल वैद्य और दिशा परमार की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें, कल लेंगे 7 फेरे