हैदराबाद :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक इंटरनेशनल स्टार हैं. उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर किया है. आज वह अपने ससुराल (अमेरिका) में पति निक जोनास संग खुश हैं, लेकिन विदेश जाने के बाद भी प्रियंका अपने वतन के फैंस को नहीं भूली हैं और लगातार उनसे सोशल मीडिया के माध्य्म से जुड़ी रहती हैं.
इस कड़ी में प्रियंका ने अपने फैंस के लिए अपनी एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं. प्रियंका इस सेल्फी में व्हाइट वूलन स्वेट शर्ट और खुले बालों में कमाल लग रही हैं.
ये भी पढे़ं :फ्रेंडशिप डे 2021 : पक्के दोस्त हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, संजय दत्त के जेल जाने पर खूब रोया था ये एक्टर
अब जब प्रियंका की इस सेल्फी पर उनके फैंस की नजर पड़ी तो उनका दिल आ अटका है. देसी गर्ल के फैन उनकी इस डीप नेक सेल्फी पर लिखते हैं. गोर्जियस, यू आर हॉट. एक फैन लिखता है बहुत ही सुंदर.