हैदराबाद : शुक्रवार की सुबह प्रियंका चोपड़ा ने महामारी के बीच अपने फैंस के लिए 'वर्चुअल हग' भेजा है. अभिनेत्री ने अपने पेट डॉग के साथ एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में अभिनेत्री मिनिमल मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने बीज कलर की ड्रेस पहन रखी है. अभिनेत्री ने अपने पेट डॉग को गले लगाया हुआ है और दोनों की आंखे बंद है.
इस फोटो के साथ देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा, 'वर्चुअल हग भेज रही हूं'. अभिनेत्री के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इस पोस्ट को अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.