वॉशिंगटनः प्रियंका चोपड़ा के लिए शादीशुदा होने की सबसे खास बात यह है कि उनके मन में संतुष्टि का भाव है. प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि यह बात उन्होंने मिसेज जोनास बनने के बाद सीखी है.
प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, बताई निक जोनस से शादी की सबसे खास बात! - निक और प्रियंका की शादी की सबसे खास बात
प्रियंका चोपड़ा जो दिसंबर में अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी मनाने वाली हैं, उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में निक जोनस के साथ शादी करने की सबसे खास बात का खुलासा किया. जानिए क्या है निक और प्रियंका की शादी की सबसे खास बात?
शादीशुदा होने की सबसे खास बात के बारे में बात करते हुए 37 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे अब संतोष का भाव है. मुझे महसूस होता है कि यह शादीशुदा होने की सबसे खास बात है.'
स्टार ने सबसे चौंकाने वाले हिस्से के बारे में भी खुलासा किया.
पढ़ें- Public Review: 'द स्काई इज पिंक' को देख ऐसा रहा दर्शकों का रिएक्शन
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा सर्पाइजिंग पार्ट, हर रोज जब मैं उठती हूं तो मैं ऐसी होती हूं जैसे कि, ओह, मेरा घर है. जैसे यह मेरा घर है. यह आदमी मेरा घर है. और मैं इस फीलिंग के बारे में अपने पैरेंट्स के अलावा नहीं जानती. जैसे कि यह परिवार है जिसे मैंने चुना है. यह परिवार है.'
प्रियंका और निक कभी भी एक दूसरे से प्यार जताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इंस्टाग्राम पर भी यह इंटरनेशनल कपल काफी एक्टिव है. और दोनों ही अक्सर एक दूसरे के साथ अपने प्यार भरे मोमेंट शेयर करते रहते हैं.
बता दें कि लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपना बॉलीवुड कमबैक किया है. फिल्म 11 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.