लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा देश के साथ-साथ विदेशों में भी एक जाना-पहचाना नाम है.
अब प्रियंका को टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2020 का एंबेसडर बनाया गया है. इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
प्रियंका का नाम उन 50 फिल्ममेकर्स और एक्टर्स में शामिल किया गया है, जिन्हें इसमें एंबेसडर के तौर पर बुलाया गया है.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस फेस्टिवल में अपनी कई फिल्मों के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'मेरे पूरे करियर में टीआईएफएफ हमेशा से मेरा दूसरा घर रहा है. मैंने अपनी कई फिल्मों के साथ, एक एक्ट्रेस और निर्माता दोनों के रूप में इस फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की. फेस्टिवल के सबसे असाधारण हिस्सों में से एक सिनेमा के फैंस हैं, जो फिल्मों के जादू का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं और जिन्होंने हमेशा मुझे बहुत गर्मजोशी और प्यार से स्वीकार किया है.'
'बतौर एंबेसडर अपनी सेवा देने में मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैं इस रिश्ते को जारी रखने के लिए काफी उत्सुक हूं, क्योंकि यह मेरे लिए काफी महत्व रखता है.'
मालूम हो, यह फेस्टिवल 10 से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाला है.
पढ़ें : डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी राजकुमार की फिल्म 'ओमेर्टा'
बता दें, प्रियंका चोपड़ा के साथ डायरेक्टर अनुराग कश्यप को भी फेस्टिवल में एक एंबेसडर के तौर पर इनवाइट किया गया है.