हैदराबाद :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. प्रियंका ने एक मैग्जीन के लिए शानदार फोटोशूट कराया है. साथ ही मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फैमिली प्लानिंग पर बड़ा बयान दिया है. प्रियंका ने कहा है कि बच्चे उनकी और पति निक जोनस की जिंदगी का अहम हिस्सा है.
मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में मां बनने के सवाल प्रियंका चोपड़ा ने खुलकर बात की. प्रियंका ने कहा, 'वे (बच्चे) भविष्य के लिए हमारी इच्छा का एक बड़ा हिस्सा हैं, ईश्वर की कृपा से, जब होते हैं तो हो जाते हैं, लेकिन मैं मां बनूंगी, जब एक्ट्रेस पूछा की आप दोनों लाइफ में बहुत बिजी हैं, तो इस पर प्रियंका ने कहा, 'नहीं, हम अभ्यास करने में बहुत व्यस्त नहीं हैं'.
प्रियंका ने आगे कहा, 'हमारी जिंदगी में बच्चे आने से जिंदगी की रफ्तार थोड़ी थम जाएगी, लेकिन हमे इससे कोई दिक्कत नहीं है'. बता दें, मैग्जीन वैनिटी फेयर के फरवरी 2022 एडीशन के कवर पेज पर प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर छपी है. एक्ट्रेस ने मैग्जीन के लिए बेहतरीन फोटोशूट भी कराया है.