दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मीटू पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा- 'महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न एक आदर्श बन गया था' - nick jonas

न्यूयॉर्क में एक वूमेन समिट में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'आज जब हम महिलाएं एक दूसरे का साथ दे रहीं हैं, तो ऐसे में लोगों के पास हमें चुप कराने का साहस नहीं है.'

PC-Instagram

By

Published : Apr 12, 2019, 8:48 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में 10वें वूमेन इन द वर्ल्ड समिट में मीटू अभियान समेत तमाम मुद्दों पर बात की. महिलाओं को लेकर प्रियंका ने कहा, 'कभी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न एक आदर्श बन गया था, मगर अब एक महिला का दूसरी महिला के प्रति सहयोग ने महिलाओं को सशक्त बनाया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'आज जब हम महिलाएं एक दूसरे का साथ दे रहीं हैं, तो ऐसे में लोगों के पास हमें चुप कराने का साहस नहीं है.'

प्रियंका ने कहा, 'मीटू अभियान के जरिए महिलाएं खुलकर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न और दुराचार की घटनाओं पर बोलने में सक्षम हुईं. सोशल मीडिया के जरिए फैले इस अभियान में हर एक महिला एक दूसरे के साथ खड़ी हुई, जिसने एक दूसरे को अपने साथ हुए हादसों को लोगों के सामने लाने की हिम्मत दी.

इस अभि‍यान ने अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के अलावा बॉलीवुड को भी नहीं छोड़ा. कई फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता जैसे साजिद खान, विकास बहल, राजकुमार हिरानी, अनु मलिक, आलोकनाथ सहित नाना पाटेकर पर अव्यवहारिक बर्ताव के आरोप लगे.

बता दें कि पिछले साल एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के दौरान गलत तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इस इंटरव्यू के बाद कई लोग तनुश्री के समर्थन में आए थे. तनुश्री दत्ता के बाद कई महिलाओं ने अपनी आपबीती साझा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details