लॉस एंजलिसः बॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे वह कॉन्सर्ट की रात के बाद अपने पति और पॉप स्टार निक जोनस के साथ मस्ती करती हैं.
रविवार को प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया जिसमें निक और प्रियंका जोनास ब्रदर्स के शो के बाद मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.
अपलोड की गई तस्वीर के साथ जिसमें प्रियंका और निक एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं उसे अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, 'शो के बाद अपने बे के साथ चिल.'
इस तरह करती हैं प्रियंका चोपड़ा निक जोनास के साथ चिल - प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने पति निक जोनास से अपने प्यार भरे किस्सों का खुलासा करती रहती हैं, इस बार अभिनेत्री ने बताया है कि कैसे वह निक के साथ शो के बाद मस्ती करती हैं.
priyanka chopra
पढ़ें- 'फ्रोजन 2' में सुनाई देगी प्रियंका और परिणीति की आवाज
पोस्ट की गई तस्वीर में स्टार कपल सोफा पर बैठे हुए हैं और कैमरामैन ने दोनों की टॉप एंगल से तस्वीर ली है. प्रियंका ऑल ब्लैक अवतार में हैं तो वहीं निक ब्लैक हूडी और पैंट्स में काफी स्मार्ट लग रहे हैं.