दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटरीना ने प्रियंका के साथ शेयर की सेल्फी, लिखा-'तुम्हारे साथ हमेशा मजा आता है'

प्रियंका चोपड़ा जोनास और कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साथ की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा कुछ दिन के लिए इंडिया आई हैं. इस मौके पर कैटरीना ने प्रियंका को कुछ गिफ्ट भी दिए.

katrina kaif, priyanka chopra, katrina kaif shares photo with priyanka chopra, priyanka chopra shares photo with katrina kaif, Priyanka Chopra, Katrina Kaif pose for perfect selfie
कैटरीना ने प्रियंका के साथ शेयर की सेल्फी, लिखा-'तुम्हारे साथ हमेशा मजा आता है'

By

Published : Feb 25, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:03 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों मुंबई में हैं. इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया.

कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. फोटो के साथ कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'एक छोटी सी मेकअप पार्टी. हमारे कथक के दिनों से लेकर आज तक, तुम्हारे साथ हमेशा मजा आता है.'

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इन मेकअप सामान के लिए शुक्रिया. यह सारे प्रोडक्ट बेहतरीन हैं. मुझे तुम पर गर्व है.'

Courtesy: Social Media

बता दें, कैटरीना कैफ ने खुद का एक मेकअप ब्रैंड लॉन्च किया है. उन्होंने उसी ब्रैंड के कुछ प्रोडक्ट प्रियंका चोपड़ा को गिफ्ट किए हैं.

कैटरीना और प्रियंका की बॉन्डिंग कितनी मजबूत है, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि जब लोगों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 में प्रियंका चोपड़ा की डीप नेक ड्रेस पर विवाद खड़ा किया था, तब कैटरीना ने उनका बचाव किया था.

कैटरीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे ईमानदारी से कोई आइडिया नहीं है कि प्रियंका की आउटफिट को लेकर लोग क्या कह रहे हैं लेकिन मैंने उस आउटफिट को देखा था और वह खूबसूरत लग रही थीं.'

पढ़ें : Birthday Special : बबीता के रोल के लिए 10,000 लड़कियों के बीच चुनी गई थीं सान्या मल्होत्रा

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के अपोजिट काम करती दिखेंगी. बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगह अपनी छाप छोड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा राजकुमार राव के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' थी.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details