प्रियंका ने निक संग शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें...कहा-"बच्चों को सुनाएंगी यह कहानी" - प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने निक जोनस से 2017 और 2018 में हुई मुलाकात के बारे में बताया है.
मुंबई : प्रियंका इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली प्रियंका ने अपनी शादी और भविष्य में होने वाले बच्चों से जुड़ी कुछ खास बातों को इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाया है.
जी हां!... प्रियंका ने हाल ही में कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ खास बात कही है. दरअसल, प्रियंका ने कुछ घंटों पहले एक के बाद एक 6 तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों के माध्यम से प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का जिक्र किया है कि वे निक जोनस से कब-कब मिली थी और उनकी प्यार की कहानी कैसे आगे बड़ी थी.
तस्वीरें दिखाने से पहले आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने बच्चों के बारे में बात की है. प्रियंका लिखती हैं कि मैं अपने होने वाले बच्चों को यह कहानी जरूर सुनाऊंगी कि कैसे मैं उनके पिता से मिली थी. इस स्टोरी को शेयर करते हुए उन्होंने निक के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है.