मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहकर भी भारत की परंपराओं और त्यौहारों को नहीं भूली हैं. हाल ही में प्रियंका ने पति निक के साथ करवाचौथ मनाया था. अब उन्होंने निक के साथ दिवाली भी सेलीब्रेट की है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो पति निक जोनस के साथ खड़ी हैं और रोमांटिक पोज दे रही हैं.
पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का कॉन्सर्ट किस हुआ वायरल
प्रियंका ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह निक के साथ खड़ी हैं. दूसरी तस्वीर में प्रियंका अपने परिवार के साथ हैं और तीसरी तस्वीर में अभिनेत्री ने अपने घर की फोटो शेयर की जिसपर लाइट्स लगी हुई हैं. इन तस्वीरों से ही साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस न्यूयॉर्क में रहकर भी भारत के त्यौहारों को पूरे मन से मनाती हैं.
इससे पहले प्रियंका ने शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ भी सेलिब्रेट किया था. करवाचौथ के मौके पर प्रिंयका और निक ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थीं. जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे थे. करवाचौथ के मौके पर निक और प्रियंका की जो तस्वीरें सामने आई थीं. उनमें निक ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ था और प्रियंका चोपड़ा ने लाल रंग की साड़ी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में जाकर करवाचौथ सेलिब्रेट किया था.