मुंबई : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में प्रियंका जर्मनी से अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी करके निक जोनस के पास अमेरिका वापस लौट आईं है.
ऐसे में निक के साथ चिल करते हुए प्रियंका ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह निक जोनस के साथ रेड कार में अपने दोनों पेट डायना और जीनो के साथ बैठी हैं.
व्हाइट ड्रेस में प्रियंका ने आंखों पर ब्लैक चश्मा लगा रखा था. साथ बैठे निक जोनस ब्लू स्वेटर में दिखे. प्रियंका ने बहुत ही प्यार से अपनी गोद में पेट डॉग डायना को थामा हुआ था, जबकि पीछे की सीट पर बैठे जीनो को वो बहुत ही दुलार से निहार रही थीं. निक के साथ बैठी प्रियंका बेहद खुश नजर आ रही थीं.
प्रियंका ने अपनी हैप्पी फैमिली की इस तस्वीर को दिल की इमोजी के साथ पोस्ट किया और साथ में लिखा,'घर, जहां दिल है'.
इससे पहले हाल ही में प्रियंका ने बर्लिन से रवाना होते हुए अपनी बेहद ग्लैमरस फोटो शेयर की थी. इस फोटो में प्रियंका ने गोद में डायना दिखाई दी. बेहद स्टाइलिश लुक में प्रियंका ने कई शानदार पोज में तस्वीरें पोस्ट की थीं.
पढ़ें : एनसीबी द्वारा समन के बाद गायब हैं दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश
वर्कफ्रंट की बात करें को प्रियंका आने वाले समय में राजकुमार राव के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में दिखाई देंगी. हाल ही में प्रियंका ने अपनी इस फिल्म से अपने कैरेक्टर पिंकी का फर्स्ट लुक भी साझा किया था. पिछली बार अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आई थीं. जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर, एक्ट्रेस जायरा वसीम और रोहित शराफ ने मुख्य भूमिका अदा की थी.