मुंबईः प्रियंका चोपड़ा को क्रिसमस के दिन बर्फ पर अपने नए स्नोमोबाइल(बर्फ पर चलने वाला वाहन) के साथ डैशिंग लुक में देखा गया, जो उनके पति सिंगर निक जोनस ने उन्हें क्रिसमस के मौके पर गिफ्ट किया है.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने पति के साथ अपनी नई राइड की तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं.
शेयर की गई तस्वीरों में अभिनेत्री बर्फीली जमीन पर अपने स्नोमोबाइल पर सवार है उन्होंने वाइट विंटर अटायर पहना है जिसमें वह काफी कूल लग रही हैं और उनके साथ हैं क्रिसमस के लिए रेड एंड ब्लैक आउटफिट में तैयार हुए निक जोनस.
फोटोज और वीडियोज को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, 'सांता ने मुझे मेरे बैटमोबाइल पर घुमाया! आहह!! मेरा पति मुझे अच्छे से जानता है! शुक्रिया बेबी. आई लव यू.. #क्रिसमस.'
प्रियंका चोपड़ा को पति निक जोनस से मिला खास क्रिसमस गिफ्ट - प्रियंका चोपड़ा क्रिसमस गिफ्ट स्नोमोबाइल
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को इस साल क्रिसमस पर अपने पति सिंगर-एक्टर निक जोनस से स्नोमोबाइल गिफ्ट में मिला. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अपने स्नोमोबाइल राइड की तस्वीरें भी साझा की.
पढ़ें- SRK हुए जोया अख्तर की क्रिसमस पार्टी में शामिल, उमड़ा फैंस का हुजूम
अभिनेत्री फिलहाल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द स्काई इज पिंक' और निक अपने मल्टीस्टारर फिल्म 'जुमान्जीः द नेक्स्ट लेवल' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों फिल्मों ने फैंस, क्रिटिक्स और सेलिब्रिटीज से खूब तारीफें हासिल की.
वर्कफ्रंट पर अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग पूरी कर ली है जिसमें उनके साथ लीड रोल में हैं राजकुमार राव.
TAGGED:
प्रियंका चोपड़ा स्नोमोबाइल राइडस