न्यूयॉर्कः अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास को उनको यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर फॉर चाइल्ड राइट्स के तौर पर किए गए बेहतरीन कामों के लिए डेनी काये मानवीय अवॉर्ड से नवाजा गया है.
अभिनेत्री को बुधवार के दिन न्यूयॉर्क में 15वें एनुअल यूनिसेफ स्नोफ्लेक बॉल के दौरान इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी मिले इस खास अवॉर्ड को लेकर अपनी भावनाएं शेयर की हैं.
प्रियंका ने गुडविल एम्बेसडर बनने को बताया जिंदगी का सौभाग्य
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर के तौर पर किए गए अपने प्रभावी कामों के लिए डेनी काये मानवीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने गुडविल एम्बेसडर होने को अपना सौभाग्य बताया.
priyanka chopra feels Serving as Goodwill Ambassador is privilege
पढ़ें- IMDB 2109 इंडियन स्टार्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने मारी बाजी
अभिनेत्री ने लिखा, 'गीतांजली मास्टर को स्पेशल थैंक्यू, यूनिसेफ इंडिया, मरीसा बकानॉफ, मेरे यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडरचीफ, हेनिरेटा एच. फोरे, यूनिसेफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कैरल स्टर्न, यूनिसेफ यूएसए प्रेजिंडेट और सीईआई, और शैर्लेट पेत्री गोर्निट्ज्का, यूनिसेप डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और #यूनिसेफ स्नोफ्लेक शुक्रिया मेरी टीम लगातार स्पोर्ट करने के लिए.'