हैदराबाद :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार्स की कैटेगरी में खड़ी हैं. प्रियंका का लाइफस्टाइल बहुत ही लग्जरी है और उनके पास छोटी-छोटी चीजों का बेशकीमती कलेक्शन है. इनमें से ज्वेलरी कलेक्शन प्रियंका के लिए बहुत खास है. प्रियंका ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सगाई की रिंग सबसे ज्यादा पसंद है. इस रिंग को लेकर प्रियंका ने बहुत चौंका देने वाली बात भी कही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिंग की कीमत 2.1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह रिंग निक जोनास ने प्रियंका को सगाई में पहनाई थी. जब इंटरव्यू में प्रियंका से उनकी खास ज्वेलरी के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर मैंने रिंग का नाम नहीं लिया तो मेरे पति मुझे मार देंगे.' फिर प्रियंका हंसते हुए बोलीं मैं मजाक कर रही हूं.
प्रियंका ने आगे कहा, 'यह रिंग मेरे लिए वाकई में बहुत मायने रखती है, क्योंकि इससे बहुत खास यादें जुड़ी हैं और मेरा इससे अधिक लगाव है, यही कारण है कि यह मेरी लिए हमेशा से ही खास रहेगी, मैं इससे भावुक रूप से भी जुड़ी हूं.'