दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा के पिता को बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटा - मीरा चोपड़ा के पिता के साथ लूट

प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन और अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के पिता को चाकू की नोक पर उनकी ही कॉलोनी में लूट लिया गया. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पूरी घटना का जिक्र किया.

meera chopra, ETVbharat
प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा के पिता को बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटा

By

Published : May 6, 2020, 11:01 AM IST

नई दिल्लीः प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा के पिता को पुलिस कॉलोनी में चाकू दिखाकर लूटा गया है.

'सेक्शन 375' अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की और बताया कि जब उनके पिता इवनिंग वॉक पर निकले टब यह घटना हुई.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पिता पुलिस कॉलोनी में वॉक कर रहे थे. 2 लड़के स्कूटर से आए और चाकू दिखाकर उनका फोन छीन लिया. तुम दिल्ली के इतना सुरक्षित होने का दावा करते हो.'

उसके बाद अभिनेत्री ने अगले ट्वीट में दर्ज कराई गई एफआईआर का नंबर भी साझा किया.

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'एफआईआर नंः एनडब्ल्यूडी-एमटी-000568 पीसीआर पुलिस लाइन के पास प्रिंस रोड, मॉडल टाउन. क्या आप संपर्क नंबर मैसेज या किसी ईमेल के जरिए भेज सकती हैं.'

बाद में, मीरा ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के लिए नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने कहा, 'इतनी जल्दी एक्शन लेने के लिए @DcpNorthDelhi शुक्रिया. जब हमारा पुलिस डिपार्टमेंट हमारी सुरक्षा करता है तो गर्व महसूस होता है. क्या छीना गया उससे ज्यादा हमारे बुजुर्ग सुरक्षित रहें इस बात से फर्क पड़ता है.. सम्मान @DelhiPolice.'

पढे़ं- लॉकडाउन : बॉलीवुड सितारों ने की जेंडर समानता पर बात

मीरा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2014 की फिल्म 'गैंग्स ऑफ घोस्ट' से किया था. जिसके बाद वह '1920 लंदन' और 'सेक्शन 375' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details