नई दिल्लीः प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा के पिता को पुलिस कॉलोनी में चाकू दिखाकर लूटा गया है.
'सेक्शन 375' अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की और बताया कि जब उनके पिता इवनिंग वॉक पर निकले टब यह घटना हुई.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पिता पुलिस कॉलोनी में वॉक कर रहे थे. 2 लड़के स्कूटर से आए और चाकू दिखाकर उनका फोन छीन लिया. तुम दिल्ली के इतना सुरक्षित होने का दावा करते हो.'
उसके बाद अभिनेत्री ने अगले ट्वीट में दर्ज कराई गई एफआईआर का नंबर भी साझा किया.
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'एफआईआर नंः एनडब्ल्यूडी-एमटी-000568 पीसीआर पुलिस लाइन के पास प्रिंस रोड, मॉडल टाउन. क्या आप संपर्क नंबर मैसेज या किसी ईमेल के जरिए भेज सकती हैं.'