मुंबई : जोनस ब्रदर्स का 'सकर' गाना ग्रैमी 2020 के ग्रुप परफार्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है. जोनस ब्रदर्स का गाना नॉमिनेट होने से प्रियंका चोपड़ा काफी खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जोनस ब्रदर्स को बधाई दी है.
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जोनस ब्रदर्स गाना गाते नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'जोनस ब्रदर्स तुम पर गर्व है. आई लव यू निक जोनस.'
पढ़ें- इंटरनेशनल स्तर पर छाया देसी गर्ल प्रियंका का जादू
आपको बता दें जोनस ब्रदर्स निक, जो और केल्विन 2013 में अलग हो गए थे. अब 2019 में तीनों सकर गाने के लिए साथ आए थे. यह गाना 1 मार्च 2019 को रिलीज हुआ था. इस गाने में जोनस ब्रदर्स के साथ प्रियंका चोपड़ा, सोफी टर्नर और डेनिएला जोनस भी नजर आई थीं.