दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने मां मधु चोपड़ा को इस अंदाज में दी नए इनहैंसमेंट क्लीनिक के लिए बधाई - priyanka mother madhu

36 वर्षीय यह अभिनेत्री का कहना है कि अपनी मां और उनकी बिजनेस पार्टनर नीति कामोदी के साथ खड़े होने में उन्हें गर्व महसूस होता है.

priyanka chopra

By

Published : Apr 30, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 7:20 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी मां मधु चोपड़ा को उनके नए इनहैंसमेंट क्लीनिक-स्टूडियो एस्थेटिक के लिए बधाई दी.

प्रियंका ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर क्लीनिक की कुछ तस्वीरों को शेयर किया.

प्रियंका ने कहा, 'अपनी जिंदगी में हम जिन चुनौतियों का सामना करते हैं उनमें सबसे बड़ा है खुद को एक इंसान और एक पेशेवर के रूप में लगातार विकसित करना. इसका मतलब अपने आप को चुनौतियों की ओर धकेलने से है. यह कुछ इस प्रकार से है जैसा कि मैं हर रोज हर एक काम के साथ करती हूं.'प्रियंका ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'सेना में चिकित्सक से लेकर एक फिल्म निर्माता, एक व्यवसायी, पत्नी, बहन, मां और एक दोस्त, अपनी हर एक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ बनने के लक्ष्य में उन्होंने हमेशा खुद को पुनर्निमित किया है.'36 वर्षीय यह अभिनेत्री कहती हैं कि अपनी मां और उनकी बिजनेस पार्टनर नीति कामोदी के साथ खड़े होने में उन्हें गर्व महसूस होता है.वह आगे कहती हैं, 'बधाई हो मां, जो भी आप करती हैं उसमें खुद को उत्कृष्ट बनाने के लिए खुद को चुनौती देने की आपकी खासियत ने हम सभी को आज हम जो कुछ भी है उस मुकाम को हासिल करने के लिए हमेशा से प्रेरित किया है! यह सफर आगे और भी है.'
priyanka chopra
Last Updated : Apr 30, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details