मुंबईः प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बेहतरीन यादों की झलकियां पेश करते हुए अपनी इंटरनेशनल सीरीज 'क्वांटिको' और अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग फोटोज शेयर किए.
द स्काई इज पिंक एक्टर ने फोटो की सीरीज पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'क्वांटिको से द वाइट टाइगर की शूटिंग के दिन. तब और अब.... एक जैसे लेकिन अलग.'
फोटोज में अभिनेत्री अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए होमवर्क और रिहर्सल करती हुई नजर आ रहीं हैं.
पहले में, बेवॉच एक्टर ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फुल लेंथ ब्लैक स्लिट ड्रैस में ग्रेवयार्ड की तरफ हाथों में एक पेपर पकड़े हुए जा रहीं हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने 'क्वांटिको' और 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग को किया कंपेयर - प्रियंका चोपड़ा द वाइट टाइगर
इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा जो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'द वाइट टाइगर' में बिजी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'द वाइट टाइगर' और 'क्वांटिको' की तुलना करते हुए फोटोज की सीरीज शेयर की है.
priyanka chopra compares quantico the white tiger shoot prep
पढ़ें- प्रियंका ने परिवार के लिए निकाला समय, शेयर की खूबसूरत तस्वीर
वहीं दूसरे में, प्रियंका ने क्लोजअप सेल्फी शेयर की है जिसमें उनके हाथों में पेन है और वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए होमवर्क कर रहीं हैं.
अभिनेत्री का अगला नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट 'द वाइट टाइगर' बुकर प्राइज विनर अरविंद अडिगा की किताब पर आधारित है.
TAGGED:
the white tiger shooting prep