मुंबई : देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में अपने पति निक जोनास के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट किया.
बता दें कि कि इस वक्त प्रियंका कैलिफोर्निया में हैं और वहीं उन्होंने करवा चौथ का पावन त्योहार मनाया. प्रियंका चोपड़ा ने इस मौके की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में वह बेहद ही सुंदर लग रही हैं. उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनी है और साथ में पूजा की थाली हाथों में पकड़ रखी है.
फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने सब को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
निक जोनस ने भी प्रियंका की तस्वीर पोस्ट की और लोगों को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही लिखा है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनकी खूबसूरत वाइफ घर पर हैं.
बता दें कि हाल ही में प्रियंका जर्मनी से अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी करके निक जोनस के पास अमेरिका वापस लौट आईं है.
ऐसे में निक के साथ चिल करते हुए प्रियंका ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह निक जोनस के साथ रेड कार में अपने दोनों पेट डायना और जीनो के साथ बैठी हैं.
पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा जोनास की 'द व्हाइट टाइगर' का ट्रेलर रिलीज
वर्कफ्रंट की बात करें को प्रियंका आने वाले समय में राजकुमार राव के साथ 'द व्हाइट टाइगर' में दिखाई देंगी. हाल ही में प्रियंका ने अपनी इस फिल्म से अपने कैरेक्टर पिंकी का फर्स्ट लुक भी साझा किया था. पिछली बार अभिनेत्री बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नज़र आई थीं. जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर, एक्ट्रेस जायरा वसीम और रोहित शराफ ने मुख्य भूमिका अदा की थी.