हैदराबाद :अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा वर्तमान में काम के सिलसिले में लंदन में हैं. इस बीच, उनके पति निक और सास- ससुर उनसे मिलने पहुंच गएं और सब ने एक साथ मिल कर होली का त्योहार मनाया. प्रियंका ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो काफी वायरल हो रही है.
देसी गर्ल भले ही विदेश में हैं, लेकिन वह अपने त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाता हैं, फिर चाहे दिवाली हो, करवा चौथ हो या फिर रंगो का त्योहार होली हो.
सोमवार की सुबह, पीसी ने निक के साथ अपनी होली की रंग बिरंगी फोटो शेयर की है. अभिनेत्री ने अपने 61.5 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली उनके पसंदीदा त्योहार में से एक है.
पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा और उनके डॉगी 'डायना' ने पहनी एक जैसी ड्रेस