दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लंदन में प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ मनाई होली, देखें फोटो - बॉलीवुड सेलेब्स होली

प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में पति निक के साथ मनाई होली. उन्होंने होली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो काफी वायरल हो रही है.

riyanka Chopra celebrates Holi with Nick, in-laws in London - see pics
लंदन में प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ मनाई होली, देखें फोटो

By

Published : Mar 29, 2021, 1:30 PM IST

हैदराबाद :अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा वर्तमान में काम के सिलसिले में लंदन में हैं. इस बीच, उनके पति निक और सास- ससुर उनसे मिलने पहुंच गएं और सब ने एक साथ मिल कर होली का त्योहार मनाया. प्रियंका ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो काफी वायरल हो रही है.

देसी गर्ल भले ही विदेश में हैं, लेकिन वह अपने त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाता हैं, फिर चाहे दिवाली हो, करवा चौथ हो या फिर रंगो का त्योहार होली हो.

सोमवार की सुबह, पीसी ने निक के साथ अपनी होली की रंग बिरंगी फोटो शेयर की है. अभिनेत्री ने अपने 61.5 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली उनके पसंदीदा त्योहार में से एक है.

पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा और उनके डॉगी 'डायना' ने पहनी एक जैसी ड्रेस

प्रियंका ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'रंगों का त्योहार, होली...मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक.'

पढ़ें : पहले से ज्यादा निडर और रचनात्मक हैं प्रियंका चोपड़ा

गौरतलब है कि पिछले साल प्रियंका और निक भारत में ईशा अंबानी की होली पार्टी में शामिल हुए थे. कपल ने मैचिंग आउटफिट पहना हुआ था और पार्टी के जान थे.

बता दें कि प्रियंका ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म में वापसी कर सकती हैं. पीसी ने न्यूयॉर्क में एक रेस्तरा भी शुरू किया है, जहां भारतीय व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details