दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

20 साल पहले प्रियंका ने पहना था मिस वर्ल्ड का ताज, वीडियो शेयर कर मनाया जश्न - Priyanka Chopra

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को 'मिस वर्ल्ड' (2000) का खिताब जीते हुए 20 साल हो गया. इस खूबसूरत लम्हे का एक वीडियो शेयर कर प्रियंका ने बताया कि आज से ठीक 20 साल पहले जब वह सिर्फ 18 साल की थीं. तब उन्होंने 'मिस वर्ल्ड' (2000) का खिताब जीता था.

Priyanka Chopra celebrates 20 years of being crowned Miss World
20 साल पहले प्रियंका ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब, वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

By

Published : Oct 27, 2020, 10:39 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने आज से ठीक 20 साल पहले 'मिस वर्ल्ड' (2000) का खिताब जीता था.

प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस खूबसूरत लम्हे को एक वीडियो शेयर कर याद किया. जिसमें अपने सिर पर इस ताज को देख उनकी खुशियां चेहरे से साफ छलक रही हैं.

इस वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'तब मैं 18 साल की हुई ही थी, जब मुझे मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था. जब भीड़ के बीच अपने पैरंट्स से पहली बार मिली तो मेरी मां ने मुझे पहले सवाल पूछा था- बेब, अब तुम्हारी पढ़ाई का क्या होगा?'

इस वीडियो में प्रियंका के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा का भी एक इंटरव्यू है, जिसमें वह खुद बता रही हैं कि 'मिस इंडिया' की घोषणा के बाद क्या हुआ था. इसी दौरान उन्होंने कहा कि 'मिस वर्ल्ड' बनते ही प्रियंका चोपड़ा को उन्होंने गले लगाया और सबसे बेवकूफाना बात उनसे कही.

इसके बाद प्रियंका उनसे जिद करने लगती हैं कि वह बताएं कि कौन सी स्टूपिड बात उस वक्त उनसे कही थी? इसके बाद वह बताती हैं कि उन्होंने प्रियंका से कहा था- बेब, अब तुम्हारी पढ़ाई का क्या होगा?

पढ़ें : लवीना लोध के खिलाफ भट्ट बंधुओं ने किया मानहानि का मुकदमा

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा के नाम की घोषणा हर भारतीय के चेहरे पर खुशी और गर्व ले आता है.

बता दें, मिस वर्ल्ड बनने के बाद प्रियंका को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details