दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने 2019 के कुछ यादगार पलों को एक वीडियो के रूप में किया शेयर - Priyanka Chopra share memories

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नए साल के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने साल 2019 के कई यादगार पलों को जोड़ा है. अभिनेत्री ने वीडियो में पर्सनल लाइफ के अहम पलों से भी फैंस को रूबरू करवाया है.

Priyanka Chopra, Priyanka Chopra news, Priyanka Chopra updates, Priyanka Chopra share memories, Priyanka Chopra share video
प्रियंका ने 2019 के कुछ यादगार पलों को एक वीडियो के रूप में किया शेयर

By

Published : Jan 1, 2020, 3:11 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नए साल के मौके पर अपने सभी फैंस के साथ एक बेहद ही स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ने साल 2019 के कई यादगार पलों को जोड़ा है.

पढ़ें: परिणीति ऑस्ट्रिया में सेलिब्रेट कर रहीं न्यू ईयर, फोटो वायरल

जिसमें मैडम तुसाद म्यूजियम से लेकर फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के खास लम्हों को डाला है. इसके साथ ही प्रियंका ने इस वीडियो में पर्सनल लाइफ के अहम पलों से भी फैंस को रूबरू करवाया है. जिसमें निक जोनस भी नजर आ रहे हैं.

प्रियंका ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'एक और साल एक और गिफ्ट. इंतजार नहीं कर सकती कि 2020 के पिटारे में क्या है. भगवान और बाकी उन सभी का शुक्रिया. जिन्होंने मेरी जिंदगी में खुशियां भरी हैं. प्रियंका की इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और प्रियंका को भी नए साल की बधाई देते हुए कमेंट भी कर रहे हैं.

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा हाल ही में फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' में नजर आई हैं. उनकी इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित शराफ ने भी अहम भूमिका निभाई है.

इस फिल्म के जरिए प्रियंका चोपड़ा ने करीब 3 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है. 'द स्काइ इज पिंक' के अलावा प्रियंका चोपड़ा ने 'फ्रोजन 2' के हिंदी वर्जन के लिए भी डबिंग की थी. इस फिल्म में वह पहली बार अपनी बहन परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आई थीं.

इनपुट-एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details