हैदराबाद : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) वर्ल्डवाइड पर्सैनेलिटी हैं. देश ही नहीं दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं. प्रियंका जहां जाती हैं उन्हें देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा अब लंदन में विंबलडन वूमन सिंगल का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचीं थी, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रिंस विलियम और कैट मिडिल्टन की शाही जोड़ी के साथ इस मुकाबले को देखा.
विंबलडन वूमन सिंगल के फाइनल मुकाबले का प्रियंका चोपड़ा ने भी स्टेडियम जाकर ही लुत्फ उठाया. यह फाइनल मुकाबला एश्ले बार्टी और कैरोलिना लिस्कोवा के बीच हुआ था.
ये भी पढे़ं : रोल के लिए कभी FAT तो कभी FIT हुए ये 5 बॉलीवुड स्टार्स, एक ने दांव पर लगाई थी जिंदगी