मुंबईः अक्सर फैंस उत्सुकता के साथ ग्लोबल स्टार कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के परिवार को बड़ा होते देखना चाहते हैं. दूसरे लफ्जों में वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द प्रियंका और निक एक प्यारे और खूबसूरत बच्चे के माता-पिता बन जाएं.
इसी बीच इंटरनेट पर एक निकयांका की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसमें कपल के हाथ में एक क्यूट का न्यूबॉर्न बेबी है.
इस तस्वीर का वायरल होना था कि फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर बेबी की सवाल और एक्साइटमेंट के साथ सोशल मीडिया पर आ पहुंचे.
हालांकि यह तस्वीर फेक है क्योंकि कपल की फोटो में बच्चे को एडिटिंग की सहायता से डाला गया है.
और मजे की बात यह है कि हाल ही में कपल की पहली वेडिंग एनिवर्सरी है और किसी एक्साइटेड या इच्छुक फैन ने अपनी इच्छा के मुताबिक उनकी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर उनको अपना पहला बेबी गिफ्ट किया.
प्रियंका और निक की गोद में नजर आया नन्हा मेहमान, फोटो वायरल - प्रियंका और निक की गोद में नजर आया नन्हा मेहमान
हाल में सुपरस्टार कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है और आज ही सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनकी गोद में नन्हा मेहमान है.
priyanka chopra and nick jonas baby hold pic viral
पढ़ें- निकयांका ने इस अंदाज में मनाया अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी, देख फैंस भी हुए खुश
फोटो को शेयर करते हुए व्यक्ति ने लिखा, 'मुझे यह अपने फोटो आर्काइव में मिला.'
TAGGED:
priyanka chopra baby