मुंबईः एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अभिनेत्री अपनी 'ऐतराज' की को-एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ अपने ही तरह का फेस ऑफ करतीं नजर आ रहीं हैं.
देसी गर्ल और बेबो का यह फेस ऑफ है सबसे अलग! - प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और 'बेबो' जब एक ही स्टेज पर हों तो फन का लेवल सबसे ऊपर होता है और जब दोनों का आमना-सामना हो तब तो कहना ही क्या. दोनों ग्लैमरस डीवा का यह अनोखा फेस ऑफ को आपको भी रोमांचित कर देगा.
प्रिंयका चोपड़ा डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए गईं थीं. शो की को-जज करीना कपूर और प्रिंयका चोपड़ा ने एक धमाकेदार डांस फेस ऑफ भी किया.
देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें प्रियंका और करीना साथ नजर आ रहे हैं. और दोनों करीब-करीब मस्ती में किस करने वाले हैं.
पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा हुई ट्रोल, रोल्स रॉयस बेचने की दी सलाह
अभिनेत्री ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'हमारी तरह का फेस ऑफ... शुक्रिया #डांस इंडिया डांस हमें बुलाने के लिए... आपके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स और जजेस के साथ खूब मजा आया. जल्दी मिलते हैं #करीनाकपूरखान @terence_here @boscomartis @raftaarmusic... #द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को थियेटर्स में आएगी.'