दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

देसी गर्ल और बेबो का यह फेस ऑफ है सबसे अलग!

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और 'बेबो' जब एक ही स्टेज पर हों तो फन का लेवल सबसे ऊपर होता है और जब दोनों का आमना-सामना हो तब तो कहना ही क्या. दोनों ग्लैमरस डीवा का यह अनोखा फेस ऑफ को आपको भी रोमांचित कर देगा.

k and peece

By

Published : Sep 26, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:56 AM IST

मुंबईः एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अभिनेत्री अपनी 'ऐतराज' की को-एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ अपने ही तरह का फेस ऑफ करतीं नजर आ रहीं हैं.


प्रिंयका चोपड़ा डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए गईं थीं. शो की को-जज करीना कपूर और प्रिंयका चोपड़ा ने एक धमाकेदार डांस फेस ऑफ भी किया.

देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें प्रियंका और करीना साथ नजर आ रहे हैं. और दोनों करीब-करीब मस्ती में किस करने वाले हैं.

पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा हुई ट्रोल, रोल्स रॉयस बेचने की दी सलाह

अभिनेत्री ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'हमारी तरह का फेस ऑफ... शुक्रिया #डांस इंडिया डांस हमें बुलाने के लिए... आपके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स और जजेस के साथ खूब मजा आया. जल्दी मिलते हैं #करीनाकपूरखान @terence_here @boscomartis @raftaarmusic... #द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को थियेटर्स में आएगी.'

द स्काई इज पिंक एक कपल के बारे में रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, फिल्म में फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा लीड में हैं.शोनाली बोस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Last Updated : Oct 2, 2019, 1:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details