दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका हमेशा से चाहती थीं परिणीति के साथ काम करना, 'फ्रोजन 2' में दोनों बहनों ने दी है आवाज

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हमेशा से ही अपनी बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ प्रोफेशनली काम करना चाहती थीं, और उनका यह ख्वाब पूरा हुआ डिजनी की अपकमिंग एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2' के साथ. दोनों बहनों ने फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए एक साथ डबिंग की है.

priyanka chopra always wanted to work with parineeti chopra for being sisters

By

Published : Nov 21, 2019, 4:14 PM IST

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा जिन्होंने अपनी 'बेबी सिस्टर' परिणीति चोपड़ा के साथ डिजनी की अपकमिंग एनिमेटेड एडवेंचर फिल्म 'फ्रोजन 2' के लिए आवाज दी है, उन्होंने बताया कि वह कैसे हमेशा से अपनी बहन के साथ काम करना चाहतीं थीं और यह मौका उनके लिए बोनस की तरह साबित हुआ.

अभिनेत्री फिलहाल 'द वाइट टाइगर' के लिए दिल्ली में शूटिंग कर रहीं हैं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म के दो मेन कैरेक्टर एल्सा और ऐना को आवाज देने के अपने पूरे सफर की झलकियों को पेश किया.

1 मिनट 42 सेकेंड के वीडियो में, प्रियंका ने अपनी बहन परिणीति के साथ पहली बार काम करने के अपने एक्सपीरियंस को बताया. अभिनेत्री ने कहा, 'बहन होने के नाते, हम हमेशा ही कुछ न कुछ साथ काम करने के बारे में बात करते थे. मेरा मतलब मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती कि हमने कुछ ऐसा अपना किक-स्टार्ट किया है. एल्सा और ऐना के तौर पर यह बेस्ट था.'

अभिनेत्री ने वीडियो में आगे कहा, 'परी ऐना की तरह ही चुलबुली है और मैं एल्सा जैसी ही शांत हूं.'

वीडियो में फिल्म के कुछ शॉट्स भी शामिल हैं जिसमें दोनों बहनें एक दूसरे के लिए अपना प्यार दर्शाते हुए नजर आ रहीं हैं.

पढ़ें- Birthday Special: हिंदी सिनेमा की पहली कैबरे डांसर बनी थीं हेलेन, ऐसे सलीम खान के आई थीं करीब

37 वर्षीय एक्टर ने वीडियो को अपनी बहन के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हुए खूबसूरत नोट पर खत्म किया.

अभिनेत्री ने क्यूट स्माइल के साथ कहा, 'आई लव यू टू परी.'

अभिनेत्री ने इस प्यारे वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'इसे लक कहो या किस्मत, लेकिन मैंने डिजनी के लिए स्ट्रॉंग और शानदार कैरेक्टर्स के लिे आवाज दी है. एल्सा को आवाज देना मजेदार था और अपनी बेबी सिस्टर @parineetichopra के साथ काम करना बोनस की तरह था. आपके द्वारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती... फ्रोजन 2, 22 नवंबर को सिनेमाघरों में.'

परिणीति ने अपनी बहन के इस प्यार का जवाब भी बहुत जल्दी दिया. अभिनेत्री ने लिखा, 'आखिरी के 5 सेकेंड्स!! ... क्या आपको नहीं लगता कि फ्रोजन 2 असल में हमारी बायोपिक है??'

'फ्रोजन 2', 2013 की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फ्रोजन' का सीक्वल है, जिसके हिंदी वर्जन के लिए प्रियंका और परिणीति चोपड़ा पहली बार एक साथ प्रोफेशनली काम कर रहें हैं.

डिजनी द्वारा प्रोड्यूस अपकमिंग फिल्म 'फ्रोजन 2' इंडिया में 22 नवंबर को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details