मुंबईः 92वें अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर का खिताब जीतने वाली साउथ कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' ने ऑस्कर्स के इतिहास में अपना नाम लिख दिया है. 'पैरासाइट' पहली फॉरेन लैंग्वेज फिल्म है जिसने ऑस्कर्स में बेस्ट पिक्चर का खिताब जीता है.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने 'पैरासाइट' की इस अद्भुत जीत की तारीफ करते हुए कहा कि 'हमारे काम में इतनी क्षमता है कि वह सरहदों की मोहताज नहीं.'
ऐतिहासिक जीत के अलावा फिल्म के निर्देशक बोंग जून-हो को उनके बेहतरीन निर्देशन के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर दिया गया. फिल्म ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का खिताब भी अपने नाम किया.
'पैरासाइट' की जीत को सराहते हुए प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बड़ा सा पोस्ट लिखा. अभिनेत्री ने लिखा, 'वॉव, यह बहुत भावुक लम्हा है जब 'पैरासाइट' जैसी इंटरनेशनल फिल्म जो कोरियन में है इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ, उसे न सिर्फ दुनिया भर के दर्शकों ने प्यार दिया बल्कि दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अकेडमी ने वह सम्मान दिया जिसकी वह हकदार है. यह प्रतिनिधिनत्व का समय है.'
पढ़ें- ऑस्कर्स 2020 : बोंग जून-हो हुए बेस्ट डायरेक्टर के खिताब से सम्मानित