दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विद्या बालन की बहन की शादी गैरकानूनी, जानें क्या है मामला - प्रियामणि के पति

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) (2013) में एक आइटम नंबर 'वन-टू-थ्री-फॉर, गेट ऑन दा डांस फ्लोर' में नजर आईं साउथ फिल्म एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं.

विद्या बालन
विद्या बालन

By

Published : Jul 22, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) (2013) में एक आइटम नंबर 'वन-टू-थ्री-फॉर, गेट ऑन दा डांस फ्लोर' में नजर आईं साउथ फिल्म एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. प्रियामणि की शादी कानूनी पचड़े में फंस गई है. एक्ट्रेस के पति का नाम मुस्तफा है. खबर है कि मुस्तफा की पहली पत्नी ने इस शादी को गैरकानूनी करार दिया है.

मुस्तफा की पहली पत्नी आयशा ने प्रियामणि की इस शादी पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. आयशा का दावा है कि वह और मुस्तफा अभी अलग नहीं हुए हैं और ना ही हमारे बीच तलाक हुआ है, इसलिए मुस्तफा और प्रियामणि की शादी अमान्य है.

ये भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ की बहन हईं टॉपलेस, फोटोशूट ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

ई-टाइम्स से बात करते हुए आयशा ने बताया, 'मुस्तफा अभी शादीशुदा है, ऐसे में यह शादी गैर-कानूनी है. प्रियामणि से शादी करने के लिए मुस्तफा ने खुद को बैचलर बताया था.

पति ने तोड़ी चुप्पी

इधर, आयशा के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मुस्तफा ने कहा है, 'मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. मैं आयशा और बच्चों का खर्चा दे रहा हूं. आयशा ऐसे आरोप मुझसे पैसे ऐंठने के लिए लगा रही है. मैंने प्रियामणि से 2017 में शादी की थी, तो इतने समय से वह क्यों चुप रही?'

मुस्तफा के दावों पर आयशा ने जवाब दिया, 'दो बच्चे की मां भला क्या कर सकती है. प्यार से भी मामला सुलझाया जा सकता है, लेकिन बात नहीं बन रही हो तो कुछ तो एक्शन लेना पड़ता है, क्योंकि समय पर आपकी कई जरुरतें होती हैं.'

क्या बोलीं प्रियामणि

एक्ट्रेस प्रियामणि ने आयाशा के आरोपों पर बॉलीवुड हंगामा से कहा, 'मैं अपने पति संग रिश्ते को लेकर सुरक्षित हूं, फिलहाल वह यूएस में हैं और वहीं से काम कर रहे हैं, हमारी रोजाना बात होती है, लेकिन बिजी होने पर वह मुझे फ्री होकर बात या मैसेज करते हैं. मैं भी ऐसा ही करती हूं और ऐसे ही एक-दूजे का ख्याल रखते हैं. बता दें प्रियामणि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं.

ये भी पढ़ें : B'day Spl : नाक से गाने के अलावा हिमेश रेशमिया के बारे में और क्या जानते हैं आप

Last Updated : Jul 22, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details