मुंबई :दक्षिण भारतीय फिल्मोंकी सुपरस्टार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि 'फैमिली मैन' और 'अतीत' जैसे वेब शोज और साल 2013 में आई शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में अपने डांस नंबर के चलते पूरे भारत में मशहूर हैं.
प्रियामणि का कहना है कि अगर सही मौका मिले, तो वह हिंदी फिल्म जगत में और काम करना चाहेंगी. प्रियामणि ने आईएएनएस को बताया, "अगर हिंदी फिल्म निर्माता सोचते हैं कि मैं फिल्म के किसी किरदार के लिए सटीक हूं, तो यहां और अधिक काम करना दिलचस्प होगा. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के विस्तार का मुझेइंतजार है, लेकिन निश्चित तौर पर मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है. अब तक, वेब शोज या फिल्मों में मैंने जो भी काम किए हैं, तो ऐसी कहानियों का हिस्सा बनकर मैं बेहद संतुष्ट हूं."
मुख्य तौर पर दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री प्रियामणि 'रावण' और 'रक्त चरित्र 2' जैसी बहुभाषी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 'चेन्नई एक्सप्रेस' के मशहूर डांस नंबर '1234 गेट ऑन द डांसफ्लोर' में उनके स्पेशल अपीयरेंस ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है.