दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रिया प्रकाश वारियर के इस गाने ने मचाया धमाल, खूब देखा जा रहा है वीडियो - priya prakash varrier new song

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. प्रिया का नया गाना ‘आनंदम मदिके’ 24 जुलाई को आदित्य म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को रिलीज़ होते ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 24 घंटों के अंदर ही इसे यूट्यूब पर 9.35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

खूब देखा जा रहा है वीडियो
खूब देखा जा रहा है वीडियो

By

Published : Jul 25, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 8:37 AM IST

हैदराबाद :प्रिया प्रकाश वारियर का नया सॉन्ग 'आनंदम मदिके' रिलीज हो गया है. यह गाना प्रिया और तेजा सज्जा की जोड़ी जम रही है. दोनों का यह रोमांटिक गाना रिलीज होने के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस म्यूजिक वीडियो को शानदार लोकेशन पर सूट किया गया है. प्रिया प्रकाश वारियर के गाने में सिड श्रीराम और सत्या यामिनी ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है, जबकि इसके बोल श्रीमणि ने लिखे हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. प्रिया का नया गाना ‘आनंदम मदिके’ 24 जुलाई को आदित्य म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को रिलीज़ होते ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 24 घंटों के अंदर ही इसे यूट्यूब पर 9.35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो को शानदार लोकेशन पर सूट किया गया है. प्रिया प्रकाश वारियर और तेजा सज्जा के इस गाने को सिड श्रीराम और सत्या यामिनी ने गाया है, जबकि इसके बोल श्रीमणि ने लिखे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों को ये गाना और उसका वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. प्रिया प्रकाश वारियर को हाल ही में अपने दोस्तों के संग रूस में छुट्टियां मनाते देखा गया. रूस से​ प्रिया ने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इन्हीं में से उनका एक डांस वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है, जिसमें वो साड़ी पहनकर रूस की सडकों पर ठुमके लगा रही हैं. इससे पहले प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का अवतार काफी हॉट नजर आया था.

ये भी पढ़ें : सुहाना की तस्वीर पर कमेंट कर 'बेस्ट पापा' बने शाहरुख खान

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिया प्रकाश वारियर आखिरी बार फिल्म 'चेक' में नजर आईं. चंद्रशेखर येलेती ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म में उनके साथ नितिन और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की. प्रिया प्रकाश वारियर की एक्टिंग को सबसे ज्यादा फिल्म 'ओरू अदार लव' में सराहा गया था. हालांकि, वह जल्द ही 'श्रीदेवी बंगलो' और 'लव हैकर्स' के जरिए बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली हैं.

Last Updated : Jul 25, 2021, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details