दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

EXCLUSIVE: इंटरनेट सेनसेशन प्रिया प्रकाश वारियर ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात! - प्रिया प्रकाश वारियर ईटीवी भारत इंटरव्यू

इंटरनेट पर अपने एक विंक(आंख मारना) से रातों-रात सेनसेशन बन चुकीं प्रिया प्रकाश वारियर फिलहाल यूपी के कुछ खास हिस्सों में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव हैकर्स' के लिए शूटिंग करने में बिजी हैं. अभिनेत्री ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में यूपी में शूटिंग के अनुभव के बारे में बातचीत की.

priya prakash varrier exclusive interview
priya prakash varrier exclusive interview

By

Published : Dec 10, 2019, 7:29 PM IST

बाराबंकीः साउथ लीड एक्ट्रेस और इंटरनेट सेनसेशन प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों यूपी के बाराबंकी में हैं जहां उनकी अपकमिंग फिल्म अपकमिंग क्राइम-ड्रामा फिल्म 'लव हैकर्स' की शूटिंग चल रही है.


अपकमिंग फिल्म सोशल मीडिया के जरिए बढ़ रहे साइबर क्राइम पर आधारित है. फिल्म की लीड अभिनेत्री ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में यूपी में अपने शूटिंग अनुभव के बारे में बताया. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे क्राइम्स वाले माहौल में वह असुरक्षित महसूस करती हैं.


प्रिया प्रकाश वारियर अपनी पहली फिल्म 'ओरु अदार लव' के गाने के सीक्वेंस में एक जगह आंख मारने(विंक) वाला सीन करती हैं और वह सीन रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गया और अपने डेब्यू के साथ ही अभिनेत्री इंटरनेट सेनसेशन बन गईं.

पढ़ें- 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका पादूकोण की आंखें हुईं नम


उत्तर प्रदेश में चल रही शूटिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'यहां पर बिल्कुल परिवार जैसा माहौल है ,और यहां का वातावरण केरल की तुलना में ठंडा और आरामदायक है, जहां केरल में ह्यूमिडिटी होती है, वहीं यहां पर बिल्कुल रिलैक्स और ठंडा अनुभव हो रहा है. आजकल दक्षिण भारत का खाना यहां भी मिलता है, लेकिन मैं वेजिटेरियन हूं और दक्षिण भारत के अलावा भी उत्तर भारतीय भोजन को काफी पसंद है.'


देश में महिलाओं की मौजूदा हालात पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'देश में इस वक्त जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें एक लड़की होने के नाते मैं असुरक्षित महसूस करती हूं. हालांकि मुझे मेरे घर से काफी आजादी मिली हुई है ,लेकिन मैं उन लड़कियों के लिए जरूर कुछ करना चाहती हूं जिन्हें इतनी आजादी नहीं मिली है ताकि वह अपने भविष्य को खुद बना सकें. मैं चाहती हूं कि उन्हें इंस्पायर करूं जिससे वह आगे कुछ बेहतर कर सकें, अगर मेरे काम से किसी को इंस्पिरेशन मिलती है तो मैं जरूर करना चाहती हूं.'

priya prakash varrier exclusive interview


फिलहाल बाराबंकी के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में फिल्म की शूटिंग का अहम सीक्वेंस फिल्माया जा रहा है. फिल्म की कहानी साइबर क्राइम के पनपने से फैलने तक के बारे में है जो शुरू होकर उससे जुड़े सभी लोगों को अपनी गिरफ्त में कर लेता है और उनकी जिंदगी तबाहो बर्बाद कर देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details