दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

First Wedding Anniversary : प्रिंस-युविका ने परिवार संग की पूजा, कुछ यूं थी इनके प्यार की दास्तां - प्रिंस-युविका के प्यार की दास्तां

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी को बिग बॉस सीजन 9 से ही क्यूट कपल के तौर पर देखा जाता है. कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद युविका चौधरी और प्रिंस नरूला पिछले साल 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे थे.

Prince Narula And Yuvika Chaudhary Seek Blessings Before Their First Wedding Anniversary

By

Published : Oct 12, 2019, 8:12 AM IST

मुंबई : एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के प्यार की शुरूआत सलमान खान के शो बिग बॉस से हुई थी. जी हां प्रिंस नरूला और युविका चौधरी सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 9 में नजर आए थे. शो के दौरान पहले दोनो की दोस्ती हुई फिर ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.



हलांकि बिग बॉस 9 में जब युविका चौधरी घर से चली गईं थी, तो उस दौरान प्रिंस नरूला की दोस्ती दिलबर गर्ल नोरा फतेही से हो गई थी. उस समय ऐसा लगा था कि शायद प्रिंस और युविका के बीच सबकुछ खत्म हो चुका है.

प्रिंस नरूला जब बिग बॉस 9 के विनर बनके शो से बाहर आए तो कई बार युविका के साथ उन्हें स्पॉट किया गया. दोनों ने अपने रिश्ते को कबूला भी, लेकिन रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाने की बात पर युविका चौधरी और प्रिंस नरूला कभी कुछ नहीं कहते.

प्रिंस से जब भी पूछा जाता तो वो कहते थे कि शादी तो मैं युविका से ही करूंगा, लेकिन कब ये नहीं पता. जब भी हम शादी करने का फैसला लेंगे पूरी दुनिया को पता चल जाएगा. उसके बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपने इंगेजमेंट की घोषणा की, एक फोटो शेयर करके. जिसमें युविका और प्रिंस दोनो ही अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए थे.

उसके बाद जब युविका और प्रिंस ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया, तो उसके बारे में ऑफिशियल तौर पर अपने फैंस को जानकारी दी. पिछले साल यानी 12 अक्टूबर को युविका चौधरी और प्रिंस नरूला शादी के बंधन में बंधे थे, इनकी शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई थी.

अब जब युविका और प्रिंस नरूला की शादी को एक साल होने जा रहा है, उससे एक दिन पहले यानी 11 अक्टूबर को उनके घर एक छोटे से पूजा का आयोजन किया गया है, जिसकी तस्वीर युविका चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details