मुंबई : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार के दिन जाने माने फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे सिनेमा की दुनिया का बड़ा नुकसान बताया.
राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. वह दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे. उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी. उनका निधन, सिने-जगत व अनगिनत प्रशंसकों के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.'
अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इरफान खान का निधन सिनेमा और थिएटर जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. वो अपनी अदाकारी के लिए याद किए जाएंगे. मेरे संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इरफान खान के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, 'इरफान खान के निधन की दुखद खबर से व्यथित हूं. वह एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिनकी कला ने वैश्विक ख्याति और पहचान हासिल की.' उन्होंने कहा कि इरफान फिल्म जगत के लिए एक 'संपत्ति' थे और 'उनके रूप में राष्ट्र ने एक असाधारण अभिनेता और एक दयालु आत्मा को खो दिया है. उनके परिवार और फैंस के प्रति मेरी संवेदना.'
इरफ़ान ने लगभग 30 साल बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया. इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी. इरफ़ान ने 'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा' में पढाई करने के बाद मुंबई का रुख किया था. लंदन में इरफान खान ने इलाज के दौरान एक बेहद भावुक पत्र लिखा था जो, साल 2018 में एक अख़बार में छपा था. उन्होंने बताया था कि उन्हें न्यूरोएन्डोक्राइन कैंसर है.