दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विश्वास नहीं होता मैं जीन से एक दशक पहले मिली थी : प्रीति जिंटा - प्रीति जिंटा लेटेस्ट न्यूज

आज प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ की शादी की पांचवी सालगिरह है. इस अवसर पर अपने पति को याद करते हुए प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट किया है. हालांकि शादी 2016 में हुई थी, लेकिन प्रीति के सोशल मीडिया पोस्ट से यह जाहिर होता है कि यह जोड़ी 2011 से डेटिंग कर रही थी.

Preity to hubby: Cannot believe we clocked a decade together
विश्वास नहीं होता मैं जीन से एक दशक पहले मिली थी : प्रीति जिंटा

By

Published : Mar 1, 2021, 7:39 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोमवार को अपनी शादी की पांचवी सालगिरह पर सोशल मीडिया पर पति को याद करते हुए एक पोस्ट किया. अभिनेत्री 29 फरवरी 2016 को जीन गुडइनफ के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. शादी लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में हुई थी.

हालांकि शादी 2016 में हुई थी, लेकिन प्रीति के नए सोशल मीडिया पोस्ट से यह जाहिर होता है कि यह जोड़ी 2011 से डेटिंग कर रही थी, जहां वह एक साथ एक दशक देखने की बात करती है.

पढ़ें : प्रीति की फिल्म 'क्या कहना' ने पूरे किए 20 साल, एक्ट्रेस ने बताई कुछ खास बातें

उन्होंने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी माई लव. इस पर विश्वास नहीं हो रहा है कि हमने एकसाथ एक दशक गुजारा है. समय कैसे बीत जात है .. मिस यू .. काश आप यहां होतें.'

पढ़ें : प्रीति जिंटा के साथ दोबारा काम कर मुझे खुशी होगी : बॉबी देओल

प्रीति अक्सर अपने पति के लिए रोमांटिक संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. वह अक्सर उन्हें 'पति परमेश्वर' कहकर संदर्भित करती हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details