मुंबई : टेलीविजन के मशहूर कलाकार और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम श्याम अस्पताल में भर्ती हैं.
खबरों के अनुसार एक्टर को मुंबई के गोरेगांव इलाके स्थित लाइफलाइन अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उनकी हालत गंभीर है और वह आईसीयू में है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम श्याम पिछले 6 महीने से किडनी की समस्या से पीड़ित हैं. ऐसे में अनुपम को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाकर एडमिट कराया गया है. वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.
बता दें, अनुपम श्याम के इलाज के लिए उनके छोटे भाई अनुराग श्याम ने सोनू सूद और आमिर खान से आर्थिक मदद की अपील की है. दरअसल अनुपम श्याम के पास अब किडनी ट्रीटमेंट कराने के लिए पैसे खत्म हो चुके हैं.