दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रजनीकांत की 'दरबार' में प्रतीक बब्बर बनेंगे विलेन - AR Murugadoss

प्रतीक इससे पहले रजनीकांत के साथ 'कुसेलन', 'चंद्रमुखी' और 'शिवाजी' में काम कर चुके हैं.

PC-Instagram

By

Published : Apr 17, 2019, 6:25 PM IST

मुंबई: अभिनेता प्रतीक बब्बर दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म 'दरबार' में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित की जाने वाली इस परियोजना में 25 साल बाद रजनीकांत को पुलिस वाले के रूप में दिखाया जाएगा. इस फिल्म के जरिए प्रतीक पहली बार सुपरस्टार और फिल्म निर्माता के साथ काम कर रहे हैं.

अभिनेता ने एक बयान में कहा, 'इस तरह के सपने को इतने कम समय में पूरा करना ही सपने के सच होने जैसा है. यह साल मेरे लिए काफी सकारात्मक रहा है और सान्या (सागर) का पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन पर काफी प्रभाव रहा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं इस सप्ताह से रजनीकांत सर और एआर मुरुगादॉस सर के साथ शूटिंग शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता.'

बता दें कि अभिनेता इससे पहले रजनीकांत के साथ 'कुसेलन', 'चंद्रमुखी' और 'शिवाजी' में काम कर चुके हैं. पहले 'थलाइवर 167' शीर्षक से बनाई जा रही इस परियोजना में नयनतारा फीमेल लीड में हैं.

मुरुगादॉस ने पिछले हफ्ते 'दरबार' का फर्स्ट लुक शेयर किया था जिसमें रजनीकांत की पहली झलक नज़र आई थी.

पोस्टर में पुलिस उपकरणों के साथ एक पंचलाइन लिखी नज़र आ रही हैं, 'आप तय करें कि आप अच्छा, बुरा या बहुत बुरा बनना चाहते हैं.'

यह फिल्म लायका प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित है, इस बैनर के तले ही रजनीकांत की साइंस फिक्शन और एक्शन फ्लिक '2.0' बनाई गई थी. हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है और उम्मीद है कि यह 2020 में पोंगल पर रिलीज होगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रतीक, नितेश तिवारी की 'छिछोरे', महेश मांजरेकर की 'पावर' और अनुभव सिन्हा की 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में भी नज़र आएंगे. अभिनेता के पास एक वेब सीरीज भी है जो इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details