दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्टर सत्यजीत की मां कोरोना पॉजिटिव, नानावती अस्पताल में चल रहा है इलाज - Prasthanam fame actor satyajeet dubey mother corona positive

फिल्म ‘प्रस्थानम’ में एक्टर संजय दत्त के साथ लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता सत्यजीत दुबे की मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी.

Prasthanam fame actor satyajeet dubey mother corona positive in hospital
एक्टर सत्यजीत की मां कोरोना पॉजिटिव, नानावती अस्पताल में चल रहा है इलाज

By

Published : May 17, 2020, 1:26 PM IST

Updated : May 17, 2020, 1:35 PM IST

मुंबई : अभिनेता सत्यजीत दुबे की मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उनकी तबीयत के बारे में बताते हुए अभिनेता ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है.

उन्होंने कहा, बीते कुछ दिन मेरी मां, बहन और मेरे लिए थोड़े मुश्किल भरे साबित हुए. कुछ दिनों से मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हें माग्रेन था, तेज बुखार भी था और शरीर में दर्द भी महसूस हो रहा था. हमने उनका कोरोना टेस्ट करवाया और वह पॉजिटिव पाई गईं. उन्हें नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. मुझे उम्मीद है कि वह और मजबूत होकर बाहर आएंगी. मुझमें और मेरी बहन में इसके कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.

अभिनेता ने अपनी पोस्ट में कोरोना वॉरियर्स की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा, मैं अपने दोस्त, पड़ोसी, बीएमसी वर्कर और डॉक्टरों का शुक्रिया करना चाहता हूं. उनका प्यार अभूतपूर्व है.

सत्यजीत ने अपनी पोस्ट में एक किस्सा भी शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे एक पुलिस वाले ने उन्हें फोन कर चिंता नहीं करने को बोला. पुलिसकर्मी ने सत्यजीत को बेझिझक फोन करने और मदद मांगने को कहा है.

बता दें कि एक और पोस्ट में सत्यजीत ने कई जरूरी बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनकी मां कोरोना पॉजिटिव जरूर आई हैं, लेकिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ या लगातार बुखार नहीं था. सत्यजीत के मुताबिक उनकी मां को माग्रेन की शिकायत थी और जी भी घबराता था.

बात करें अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो एक्टर ने संजय दत्त के साथ फिल्म प्रस्थानम में काम कर लोकप्रियता हासिल की थी.

Last Updated : May 17, 2020, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details